राज्य सरकार द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान हेतु चीनी मिल डोईवाला के लिये ₹ 22.47 करोड़ एवं चीनी मिल बाजपुर के लिये ₹ 25.09 करोड़ की धनराशि कुल ₹ 47.46 करोड़ स्वीकृत कर दी गयी है।
इससे पूर्व भी राज्य के सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना किसानों के भुगतान हेतु धनराशि ₹ 92.14 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार पेराई सत्र 2024-25 के लिये राज्य सरकार द्वारा कुल ₹ 139.70 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति गन्ना किसानों के भुगतान हेतु दी गयी है।
More Stories
कोर्ट में ADM ने कबूला- ‘मुझे अंग्रेज़ी नहीं आती’, हाईकोर्ट का सवाल- क्या ऐसे अफसर चला सकते हैं शासन?
बदरीनाथ धाम में बिना आईडी के होटल पहुंची लापता महिला, पुलिस सतर्कता से परिजनों को सौंपी गई
गांव की पगडंडियों से ओलम्पिक ट्रैक तक, उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी का स्वर्णिम सफर; अब जर्मनी में जीते पदक