April 3, 2025

आगामी 23 मार्च को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण,

Share now

आगामी 23 मार्च को उत्तराखंड राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में परेड ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना की दृष्टिगत #जिलाधिकारी_देहरादून तथा #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा परेड ग्राउंड व उसके आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 23 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, साथ ही कार्यक्रम में महानुभावों व काफी संख्या में लोगों के सम्मिलित होने की संभावना के दृष्टिगत सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Trending News