उत्तराखंड : ऋषिकेश से दर्दनाक खबर सामने आ रही है यहां चीला मार्ग पर सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। सड़क सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत 4 की जान चली गई। वहीं 5 घायलों को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया है। चीला मार्ग पर हुए हादसे में दो अधिकारियों की जान चली गई। हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। 5 घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। जानकारी के अनुसार इनमे से एक पीएमओ ऑफिस में तैनात उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मंगेश घिड़याल के भाई की भी मौत हुई है मंगेश घड़ियाल के भाई भी फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर थे।
सोमवार शाम को चीला मार्ग पर हुए हादसे में दो अधिकारियों की जान चली गई। वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी की नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में सभी सवार थे उस गाड़ी का आज पहला ट्रायल था जिसका टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई।
उक्त वन विभाग के वाहन में कुल 10 लोग बैठे हुए थे जिनमें से 04 की मृत्यु हो गई है, 05 घायल हैं तथा अन्य 01 गायब है।
मृतकों का विवरण-
1-शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)
2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)
4- कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
घायलों का विवरण
1-हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)
3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी
लापता व्यक्ति का नाम
1- आलोकी
उक्त सभी मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है। पुलिस द्वारा उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
ग्राफिक एरा में मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू कानून पेशा नहीं जिम्मेदरी है- जस्टिस कुमार
श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने की परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से शिष्टाचार भेंट
राष्ट्रीय खोज एवं बचाव (CSSR) प्रतियोगिता में एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस का शानदार प्रदर्शन -द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम किया रोशन