यहां चलती हुई ट्रेन हुई बंद, यातायात की उड़ी धज्जियां गाड़ियों नें लगाया 100 मीटर तक का लम्बा जाम:
देहरादून के माता मंदिर रोड़ के समीप फाटक संख्या- 41 पर एक चलती हुई ट्रेन बिजली न होने के कारण रूक गई, जिससे उसमे बैठे यात्रियों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा, जिससे यातायात भी काफी हद तक प्रभावित हुआ।
दिल्ली से देहरादून के लिये रेलगाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस अचानक से माता मंदिर रोड़ के समीप फाटक संख्या- 41 पर रूक गई ट्रेन रुकने के बाद फाटक खुला हुआ था जिससे लोग बिना किसी परवाह के आगे बढ़ते रहे और इस तरह से देहरादून की सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया हालांकि बाद में जब ट्रेन की बिजली वापस आई और ट्रेन आगे अपने गंतव्य के लिए रवाना होने के लिए तैयार हुई तब भी फाटक बंद नहीं किया गया क्योंकि लोग अपने अपने वाहनों को रेलवे क्रॉसिंग पर करवाना चाहती थी जिससे वह ट्रेन अपने ही स्थान पर खड़ी रही जब तक फाटक बंद नहीं होता तब तक ट्रेन आगे बढ़ नहीं सकती थी लेकिन यह लापरवाही जनता की है क्योंकि इस तरह से लापरवाही करना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है
और आने वाले भविष्य में किसी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है हालांकि यह भी एक बड़ी बात है कि एक चलती हुई ट्रेन की बिजली इस तरह से बंद हो जाए यह पूरी जिम्मेदारी रेल विभाग की है जिससे कई यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा