Women U/23 T-20 Trophy
आज दिनाँक 15 दिसंबर 2023 को मुंबई में चल रही Womens U/23 T-20 ट्रॉफी के लिए मुंबई के शरद पंवार क्रिकेट अकैडमी के मैदान पर खेले गए अपने ग्रुप D के तीसरे मैच में उत्तराखंड की महिला टीम ने चंडीगढ़ को 9 विकेट के बड़े अन्तराल से हरा कर अपनी तीसरी जीत हासिल की, इस मैच में राघवी ने और नीलम ने शानदार खेलते हुए क्रमशः 58 और 42 रन बना कर उत्तराखंड को 9 wicket से एक बड़ी जीत दिलाई , बताते चलें की इससे पहले उत्तराखंड की महिला टीम ने सबसे सशक्त माने जाने वाली उत्तरप्रदेश की टीम को 1 रन से हरा कर रोमांचकारी जीत हासिल की I
उत्तराखंड की टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी दिखाई दे रही है
टीम को पूरे सपोर्ट स्टाफ की मेहनत और मार्गदर्शन का भी महत्त्वपूर्ण योगदान मिल रहा है I
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।