Women U/23 T-20 Trophy
आज दिनाँक 15 दिसंबर 2023 को मुंबई में चल रही Womens U/23 T-20 ट्रॉफी के लिए मुंबई के शरद पंवार क्रिकेट अकैडमी के मैदान पर खेले गए अपने ग्रुप D के तीसरे मैच में उत्तराखंड की महिला टीम ने चंडीगढ़ को 9 विकेट के बड़े अन्तराल से हरा कर अपनी तीसरी जीत हासिल की, इस मैच में राघवी ने और नीलम ने शानदार खेलते हुए क्रमशः 58 और 42 रन बना कर उत्तराखंड को 9 wicket से एक बड़ी जीत दिलाई , बताते चलें की इससे पहले उत्तराखंड की महिला टीम ने सबसे सशक्त माने जाने वाली उत्तरप्रदेश की टीम को 1 रन से हरा कर रोमांचकारी जीत हासिल की I
उत्तराखंड की टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी दिखाई दे रही है
टीम को पूरे सपोर्ट स्टाफ की मेहनत और मार्गदर्शन का भी महत्त्वपूर्ण योगदान मिल रहा है I
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा