- *जनपद अल्मोड़ा – खाई में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया बरामद।*
आज दिनाँक 02 जनवरी 2024 को पुलिस थाना अल्मोड़ा द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया की धारानोला क्षेत्र में खाई में एक शव होने की सूचना है। चूंकि खाई काफी गहरी है अतः शव को बरामद करने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम निरीक्षक राजेश जोशी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति दिनाँक 31 दिसम्बर 2023 को रोज की तरह लाइट फिटिंग का कार्य करने गया था। वापसी में उक्त व्यक्ति घर नहीं पहुँचा। तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव तक पहुँच बनायी व स्ट्रेचर के माध्यम से शव को खाई से वेकल्पिक मार्ग से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक व्यक्ति का नाम* :- प्रकाश कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र श्री राजन राम।
निवासी :- बिरोडा, अल्मोड़ा।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया