अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश ही नहीं पूरे विश्व भर में रहने वाले सनातनी उत्साह में है जिसके मद्देनजर ही आज
देहरादून में दूनवासियों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में शहर वासियों ने हिस्सा लिया.
जहाँ युवा,महिलाएं और बुजुर्गों में भी श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा जोश और उत्साह नजर आया हर हाँथ में श्रीराम और हनुमान के झंडे श्रीराम के भजनों पर थिरकते नजर आई महिलाएं और युवा,वही प्राण प्रतिष्ठा के दिन को उत्सव के रूप में मानने की तैयारी भी कर ली गई है.
सोमवार को जहाँ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन विधिवत तरीके से संम्पन किया जाएगा तो वही देश के हर कोने कोने में श्रीराम के आगमन की खुशी में दीपावली मनाते हुए हर घर हर मंदिर में भंडारा, सुंदरकांड जैसे पूजन कार्यक्रम के साथ ही घरों में दीप जलाए जाएंगे
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया