डोईवाला
क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पहुंचे, जोलीग्रांट एयरपोर्ट
जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के लिए हुए रवाना
बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर छुट्टियां बिताने उत्तराखंड पहुंचे है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद थे सचिनः गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर सोमवार को अयोध्या में थे. सचिन राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मेहमान थे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सचिन तेंदुलकर के घर जाकर उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. सचिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. कई तस्वीरों और वीडियो में सचिन तेंदुलकर सुपर स्टार हीरो रजनीकांत के साथ नजर आए थे.
क्रिकेट के भगवान कहलाते हैं सचिन: सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेलते थे, तब उनके करोड़ों प्रशंसक दुनिया भर में थे. जब भी वो बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरते थे तब सचिन-सचिन के शोर से स्टेडियम गूंजता रहता था. तब आलम ये था कि सचिन तेंदुलकर के आउट होते ही स्टेडियम खाली हो जाता था. यहां तक कि लोगों के टीवी और रेडियो सेट तक बंद हो जाते थे.
इसीलिए उन्हें क्रिकेट के भगवान का खिताब मिला. अब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वाली जिंदगी भी शान से जी रहे हैं. सोशल मीडिया के इस जमाने में इंस्टाग्राम पर सचिन के करीब 48 मिलियन फॉलोअर हैं. सचिन तेंदुलकर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करीब 40 मिलियन फॉलोअर हैं. फेसबुक की बात करें तो इस पर सचिन के पौने चार करोड़ के करीब फॉलोअर हैं.
More Stories
Uttarakhand Premier League 2025 – Bigger. Louder. Unforgettable.
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद