*बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहुंची कई हस्तियां, जामनगर में सितारों से सजी महफिल*
इस समय मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग (Anant Radhika Wedding) फंक्शन की खूब चर्चा हो रही है। 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम ने दुनिया भर की हस्तियों को आकर्षित किया है।
जामनगर में होने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर साउथ की हस्तियां शामिल हो रही हैं।
बॉलीवुड सितारों से सजी महफिल
इस महफिल में सलमान खान, अभिषेक बच्चन, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर जैसे सितारे शामिल हैं। इन सबके बीच रणवीर और आलिया भट्ट भी अपनी बेटी राहा के साथ मौजूद रहेंगे. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राहा को गोद में लिए आलिया भट्ट ने भी मीडिया का ध्यान खींचा है। उनके साथ मां नीतू कपूर भी मौजूद हैं. कलिना एयरपोर्ट पर इन सितारों की कई खूबसूरत झलकियां देखने को मिलीं, इनमें राहा की नई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
हॉलीवुड से पहुंची रिहाना की टीम
आपको बता दें कि इस समय जामनगर में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस मौके पर दुनिया भर के प्रमुख कलाकार और हस्तियां शामिल हो रही हैं। इसी बीच इस मौके के लिए हॉलीवुड की मशहूर कलाकार रिहाना की टीम पहुंची है, उनके सामान का एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है।
12 जुलाई को होगी शादी
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई 2024 को होने वाली है। इससे पहले 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर स्थित अंबानी एस्टेट में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इससे पहले दिसंबर 2022 में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान दोनों की सगाई हुई थी. अब दो साल बाद उनकी शादी होने वाली है।
More Stories
स्वतंत्रता दिवस पर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में छात्रों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया।
उत्तराखंड में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘5 सितंबर’ होगी 18 जुलाई को रिलीज