- 🔶आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान
🔷दून पुलिस द्वारा अर्द्वसैनिक बलों के साथ मिलकर मादक/नशीले पदार्थो/ अवैध धन की रोकथाम हेतु एएनटीएफ देहरादून तथा स्नाईफर डॉग के साथ लगातार जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन कि की जा रही सघन चैकिंग
👉🏻आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
👉🏻जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सभी अन्तर्राज्जीय/अन्र्तजनपदीय/आन्तरिक बैरियरो पर लगातार 24 घंटे प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान आज दिनाँक 19/03/2024 को आशारोड़ी क्षेत्र में ANTF देहरादून द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर स्नाइपर डॉग की सहायता से अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग सुनिश्चित की गई।
👉🏻चैकिंग के दौरान देहरादून की तरफ को आने वाले प्रत्येक वाहन रोडवेज बस, टैक्सी, प्राइवेट वाहन इत्यादि की चेकिंग की गई।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया