थाना_नेहरू_कॉलोनी
➡️ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है
इसी क्रम में आज दिनांक 11/05/2025 को थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र की एक दुकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए दीपनगर क्षेत्र की एक दुकान से अवैध तरीके से गैस सिलिंडरों से रिफिलिंग करते हुए एक व्यक्ति प्रदीप तिवाडी पुत्र जगन्नाथ तिवाडी निवासी पानी की टंकी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मु0अ0स0 180/25 धारा 287 BNS (भारतीय न्याय संहिता) व 3/4 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
➡️ पुलिस टीम को उक्त दुकान के अंदर से अवैध गैस सिलेंडर व रिफिलिंग के उपकरण बरामद किये गए।
#बरामदगी
1️⃣ 05 घरेलू गैस सिलेंडर
2️⃣ 01 गैस पाइप
3️⃣ 01 रेगुलेटर मय रिफिलिंग मशीन
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया