दिनाँक – 17/05/2025
थाना प्रेमनगर
वादी आयुष कुकरेती पुत्र श्री दिवेश कुकरेती निवासी नंदा की चौकी प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके कॉलेज के गेट के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-डीडी-4896 चोरी कर लिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 84/2025, धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 16-05-2025 को चैकिंग के दौरान ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त राहुल थापा पुत्र रमेश थापा को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना मे चोरी किया गया दुपहिया वाहन एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-डीडी-4896 बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1- राहुल थापा पुत्र रमेश थापा निवासी निकट लहसियान चौक इंदिरा कॉलोनी, चुक्खु मौहल्ला, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
बरामदगी
घटना में चोरी की गयी स्कूटी एक्टिवा संख्या- यू0के0- 07-डीडी-4896
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 नरेन्द्र बिष्ट
2- अ0उ0नि0 राम
3- का0 अमरेन्द्र सिंह
4- का0 हरीश सामंत
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया