देहरादून- 31 मई 2025 – राजधानी के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून के वार्षिक उत्सव अन्तरया-2025 का 31 मई को धूम धाम से शुभारम्भ हुआ !
वार्षिक उत्सव के पहले दिन छात्र छात्राओं ने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल्स प्रस्तुत किये वही शिक्षा, खेलकूद,एवं सांस्कर्तिक कार्यकर्मो में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले लगभग 600 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ! साथ ही सरकारी नौकरी पाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया !
प्रातः समारोह का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री एवं अवस्थापन अनुषरण विभाग के उपाध्यक्ष डॉ. विस्वास डाबर, बिगशिप टेक्नोलॉजी के संस्थापक श्री अंकित जैन, संस्थान के वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रबजी ओबेराय,
संस्थान के महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया !
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. विस्वास डाबर ने बताया कि वर्तमान सरकार निष्पक्ष तरीके से युवाओ को रोजगार दे रही है ! उन्होंने छात्र छात्राओं के नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल्स के सराहना की एवं सस्थान के पर्यासो की प्रशंशा की !
पुरुस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अपने ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करने, भारत को विस्वगुरु बनाने एवं 2027 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने का आह्वान किया !
बिगशिप टेक्नोलॉजीज के संस्थापक श्री अंकित जैन ने सफल आयोजन के लिए शिक्षको का धन्यवाद किया एवं कहा की प्रदर्शित किये गए काफी प्रोजेक्ट्स का व्यवसाई करण करने में वो मदद करेंगे !
संस्थान के वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों का धन्यवाद किया एवं कहा की सस्थान मेधावी छात्रों की प्रतिभा को निखारकर उनको राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़ सकल्प है !
शाम को छात्र-छात्राओं के नृत्य, सिंगिंग, स्कीट आदि सांस्कर्तिक कार्यकर्मो ने सबको मन्त्र मुगध कर दिया !
इस अवसर पर सस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, डॉली ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें !

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
लालकुआँ तीन माह पहले भाई की रहस्यमय मौत, अब सड़क हादसे में गया दूसरा भाई – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें