चकराता रोड पर हादसा…चलती गाड़ी पर गिरा बड़ा पेड़, एक सवारी की मौत, कई घायल
शहर में चकराता रोड पर सुबह बारिश के दौरान एक पेड़ अचानक चलती कार पर गिर गया।
देहरादून में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। चकराता रोड पर भवानी इंटर कॉलेज के पास मैक्स गाड़ी पर पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां एक एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी का उपचार चल रहा है। अग्निशमन विभाग के बचाव दल ने पेड़ काटकर सड़क से हटाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
हादसा उस वक्त हुआ जब मैक्स चालक महावीर सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी छह सवारियों को लेकर देहरादून से बड़कोट उत्तरकाशी जा रहा था। पेड़ का हिस्सा गाड़ी के ऊपर बिल्कुल बीच में गिरा। इसमें बीच वाली सीट पर बैठे अरविंद पाल पुत्र प्रेमलाल उम्र 48 वर्ष निवासी उत्तरकाशी और एक अन्य घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद लाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे।
लगा रहा जाम, पेड़ काटकर यातायात कराया सुचारू
हादसे की वजह से चकराता रोड पर जाम लग गया। जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने पेड़ काटकर सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
पेड़ गिरने की वजह से यह सात दिन में यह तीसरी मौत हुई है। गत शनिवार को तहसील वाली पार्किंग में पेड़ की शाखा टूटकर गिर गई थी। हादसे में चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी। इसी तरह एफआरआई क्षेत्र में इसी सप्ताह में ऑटो पर पेड़ गिर गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया