शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा और लूट लिए 38 लाख, रुड़की के शख्स से साइबर फ्रॉड
झांसे में पीड़ित आए तो उन्हें आरोपियों ने एक लिंक भेजा। उसके जरिए डाउनलोड हुई एप में एकाउंट खुलवाया। उसमें पंजीकरण के बाद पीड़ित ने शेयर ट्रेडिंग के जरिए कमाई के झांसे में रकम
साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपनी शातिर चाल से शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर रुड़की क्षेत्र के एक व्यक्ति को फंसाया। आरोपियों ने निवेश में मोटी कमाई का झांसा देते हुए अपनी दिए बैंक खातों में कुल 38.37 लाख रुपये जमा करवा लिए। शिकायत पर साइबर अपराध थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुभाषनगर रुड़की निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि बीते 26 अप्रैल को एक अनजान नंबर से उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स दिए गए। टिप्स देने के कुछ घंटों बाद पोस्ट डालते हुए बड़ी कमाई का झांसा दिया गया।
झांसे में पीड़ित आए तो उन्हें आरोपियों ने एक लिंक भेजा। उसके जरिए डाउनलोड हुई एप में एकाउंट खुलवाया। उसमें पंजीकरण के बाद पीड़ित ने शेयर ट्रेडिंग के जरिए कमाई के झांसे में रकम जमा कराई। जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो उनसे और रकम मांगी गई। साबर अपराध थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर केस किया गया है।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया