उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, चार पहाड़ी जिलों में विशेष सतर्कता की अपील
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बुधवार को प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, शेष नौ जिलों में भी गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी, तथा कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी बारिश की आशंका है। इन क्षेत्रों में आसमानी बिजली चमकने और बादलों की तेज़ गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
वहीं, राज्य के अन्य 9 जिलों — जिनमें हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत शामिल हैं — वहां भी गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़े अलर्ट पर ध्यान दें और नदी-नालों के आसपास जाने से बचें, ताकि किसी भी तरह की आपदा से बचा जा सके। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और संभावित संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया