देहरादून,
उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के कई पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में कहीं-कहीं 70 से 115 मिलीमीटर या उससे अधिक वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान भूस्खलन, सड़कों के अवरुद्ध होने, नदी-नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में राजस्व और पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि यातायात सुचारु बना रहे।
बचाव एवं राहत दलों को भी तैयार रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने यात्रियों, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने और नदियों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
More Stories
उत्तराखंड में महिलाओं और किशोरियों की गुमशुदगी के चौंकाने वाले आंकड़े, 767 अब भी लापता
मुख्यमंत्री धामी ने मासूम की मौत पर जताया शोक, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट की रोक: अंग्रेज़ी न बोल पाने वाले ADM की जांच के हाईकोर्ट आदेश पर अंतरिम स्थगन