गांव की पगडंडियों से ओलम्पिक ट्रैक तक, उत्‍तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी का स्वर्णिम सफर; अब जर्मनी में जीते पदक

Share now

गांव की पगडंडियों से ओलम्पिक ट्रैक तक, उत्‍तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी का स्वर्णिम सफर; अब जर्मनी में जीते पदक

लैंसडौन के मेरुड़ा गांव की अंकिता ध्यानी ने आर्थिक चुनौतियों के बावजूद एथलेटिक्स में पहचान बनाई है। तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में वे विश्व स्तर पर 53वें स्थान पर हैं। शिक्षक रिद्धि भट्ट के मार्गदर्शन में उन्होंने गांव के स्कूल से शुरुआत की और ओलंपिक तक का सफर तय किया। अंकिता 2024 के पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और गांव में घर भी बनवा रही हैं।