बदरीनाथ धाम में बिना आइडी के होटल में कमरा लेने पहुंची महिला, मचा हड़कंप; घर पर किया फोन तो सामने आया सच
ओडिशा से लापता एक महिला बिना आइडी के बदरीनाथ के एक होटल में कमरा लेने पहुंची। होटल मालिक की सतर्कता से पुलिस को सूचना दी गई। पता चला कि महिला 24 जून से लापता थी जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने महिला को उसके परिवार को सौंप दिया है।
बिना आइडी बदरीनाथ धाम स्थित होटल में कमरा लेने आई महिला को लेकर होटल स्वामी द्वारा पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया गया कि महिला 24 जून से अपने घर ओडिशा से लापता थी, जिसकी गुमशदगी रिपोर्ट थाना पहाला जिला भुवनेश्वर में 25 जून को दर्ज कराई गई थी।
पति द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज
होटल स्वामी की सुचना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और महिला से पूछताछ की गई। महिला घर से बिना बताए बदरीनाथ धाम आने की जानकारी सामने आई है। बताया गया कि महिला पहाला जिला भुवनेश्वर की रहने वाली है। वह घर से बिना बताए 24 जून को निकल गई थी।
बताया गया कि 25 जून को उसके पति द्वारा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा जानकारी मिलने के बाद महिला को संरक्षण में लेते हुए महिला के स्वजनों को सूचना दी गई। बताया गया कि महिला के पति सहित अन्य स्वजन बदरीनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने महिला को अपने सपुर्दगी में लिया है।
More Stories
उत्तराखंड में महिलाओं और किशोरियों की गुमशुदगी के चौंकाने वाले आंकड़े, 767 अब भी लापता
मुख्यमंत्री धामी ने मासूम की मौत पर जताया शोक, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट की रोक: अंग्रेज़ी न बोल पाने वाले ADM की जांच के हाईकोर्ट आदेश पर अंतरिम स्थगन