धराली-हर्षिल क्षेत्र में 20 हेक्टेयर में फैला मलबा, नदी का रास्ता बदला
उत्तरकाशी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों ने उत्तराखंड की हालिया आपदा की भयावहता को साफ उजागर कर दिया है। सैटेलाइट से ली गई बाढ़ से पहले और बाद की तस्वीरों में धराली और हर्षिल क्षेत्र में हुई तबाही स्पष्ट दिखाई दे रही है।
ISRO की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 20 हेक्टेयर क्षेत्र में भारी मलबा फैल गया है। गंगा की एक सहायक नदी खीर गंगा का मार्ग पूरी तरह बदल गया है, जिससे गांव के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि कई इमारतें या तो पानी में डूब चुकी हैं या पूरी तरह बह गई हैं।
धराली गांव की सैटेलाइट छवियों में आपदा से पहले के हरे-भरे खेत और बस्तियां अब मलबे के ढेर में तब्दील नजर आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां अब भी क्षेत्र में बचाव और पुनर्वास कार्य में जुटी हुई हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि नदी के मार्ग में अचानक बदलाव और मलबे का इतना बड़ा फैलाव क्षेत्र की भौगोलिक संरचना को लंबे समय तक प्रभावित कर सकता है।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया