उत्तराखंड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जिला पंचायत चुनाव में नैनीताल एसएसपी कार्यालय पर भाजपा और पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यवाही पर कई सवाल उठाए और एसएसपी नैनीताल को तत्काल हटाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ पुलिस और जिला प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से नैनीताल में अराजकता का माहौल पैदा किया गया, कांग्रेस के नेताओं के साथ मारपीट की गई। यहां तक की मतदान करने पहुंचे कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों का जिला पंचायत कार्यालय के बाहर से अपहरण कर लिया गया और अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। न्यायालय ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपहरण किए गए पंचायत सदस्यों को अभी तक नहीं ढूंढ पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अभद्रता की। यशपाल आर्य ने कहा कि जब तक अपहरण किए गए पांचों पंचायत सदस्यों को पुलिस ढूंढ कर नहीं लाती है, तब तक कांग्रेस का धरना जारी रहेगा। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया