उधमसिंह नगर :
सितारगंज तहसील के शक्तिगढ़ क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। रविवार को केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के तहत शक्तिगढ़ के एक पोल्ट्री फ़ार्म की 1708 मुर्गियों को मारकर गहरे गड्ढे में दफन कर दिया गया। इसके बाद पूरे फ़ार्म को सैनिटाइज भी किया गया।
दरअसल, 21 अगस्त को पोल्ट्री फ़ार्म में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) को भेजे थे। 23 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और रविवार को जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग व नगर निकाय की संयुक्त टीम ने कार्रवाई पूरी की।
जिलाधिकारी ने अधिनियम की धारा-20 के तहत आदेश जारी करते हुए पोल्ट्री फ़ार्म के एक किलोमीटर क्षेत्र को “संक्रमित क्षेत्र” और दस किलोमीटर दायरे को “सतर्कता क्षेत्र” घोषित किया है। अगले तीन महीनों तक इस इलाके में लगातार निगरानी और सैंपलिंग की जाएगी।
प्रशासन ने स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर आसपास के क्षेत्रों में जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थानीय मुर्गी पालकों को सतर्क रहने और किसी भी असामान्य स्थिति की तुरंत सूचना देने को कहा गया है।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया