जनपद बागेश्वर,बागेश्वर नगर पालिका के ज्वालादेवी वार्ड स्थित पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डीएम ऑफिस बालम बिष्ट के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की दस्तक कैद हुई परिवारजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा किस तरह से गुलदार की चहलकदमी घर की सीढ़ियों गैलरी में देखी ज़ा सकती अपने शिकार की तलाश में गुलदार की दस्तक।
इसका वीडियो जोकि सोशल मिडिया में वायरल वार्ड मेंबर नीमा जोशी और स्थानीय वार्ड वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग करी आबादी के पास अँधेरे गलियों रास्तों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करी वनविभाग से गुलदार ग्रस्त एरिया में वंकर्मियों द्वारा गस्त लगवाने एवं पिंजरा लगाकर इन गुलदारों को पकड़ने की मांग की गई।

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
लालकुआँ तीन माह पहले भाई की रहस्यमय मौत, अब सड़क हादसे में गया दूसरा भाई – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें