UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस

Share now

देहरादून। क्रिकेट और मनोरंजन के भव्य संगम उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन 2 की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट में भारत के सबसे बड़े म्यूजिक स्टार्स बादशाह और नीति मोहन अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने बताया कि इस बार यूपीएल सिर्फ क्रिकेट का ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट का भी गवाह बनेगा।

26 सितंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन महिला फाइनल के बाद अपने सुपरहिट गानों से माहौल को यादगार बनाएंगी, वहीं 5 अक्टूबर को पुरुष फाइनल के दौरान बादशाह अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले सजाएंगे।

स्टेडियम में होगा क्रिकेट और कल्चर का संगम

सीएयू अध्यक्ष दीपक मेहरा ने कहा कि यूपीएल इस बार राज्य में क्रिकेट और संस्कृति के सबसे बड़े जश्न में बदल जाएगा। सचिव किरण रौतेला वर्मा ने बताया कि महिला टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से होगी और बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी की उम्मीद है। यूपीएल का मकसद राज्य की खेल और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का जश्न मनाना है।

यूपीएल चेयरमैन सुनील कुमार जोशी ने कहा कि उद्घाटन 23 सितंबर को होगा, जिसमें इंटरनेशनल परफॉर्मर एलनाज़ नौरोजी, गढ़वाली वोकल पावरहाउस रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह, फोक आर्टिस्ट अज्जू तोमर और अजय चौहान, और पॉपुलर डांसर सना सुल्तान मंच पर धमाल मचाएंगे।

स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों का संगम

स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के फाउंडर राजीव खन्ना ने कहा कि यूपीएल सिर्फ क्रिकेटरों को नहीं, बल्कि उत्तराखंड के लोकल कलाकारों को भी मंच प्रदान करता है। इस बार बादशाह और नीति मोहन जैसे बड़े सितारों के साथ स्थानीय प्रतिभाएं भी स्टेडियम को रोशन करेंगी।

मुफ्त प्रवेश और दर्शकों के लिए खास ऑफर

दर्शकों के लिए इस इवेंट में District by Zomato ऐप के जरिए मुफ्त पंजीकरण की सुविधा दी गई है। आयोजकों के मुताबिक, यूपीएल का उद्देश्य परिवारों और युवाओं को एक साथ क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का अनोखा अनुभव देना है।

यूपीएल शेड्यूल

  • 📌 23 सितंबर – ओपनिंग सेरेमनी, इंटरनेशनल और लोकल कलाकारों की परफॉर्मेंस
  • 📌 26 सितंबर – महिला फाइनल के बाद नीति मोहन का शो
  • 📌 5 अक्टूबर – पुरुष फाइनल और बादशाह का ग्रैंड फिनाले परफॉर्मेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहे मौजूद

इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा, सचिव किरण रौतेला वर्मा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार जोशी और स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ राजीव खन्ना मौजूद रहे।