*जनपद पिथौरागढ़ – नाचनी क्षेत्र गुटी गांव के पास खाई में गिरा व्यक्ति, एसडीआरएफ टीम ने किया शव बरामद।*
आज दिनांक 20 मार्च 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गूटी गांव के पास खाई में एक व्यक्ति गिर गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी सुनील चंद के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल में पहुंच गया एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई व देखा गया कि जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति अपनी बकरी चराने गया था वह अचानक पहाड़ से पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
मृतक व्यक्ति का नाम :- श्री नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र गुमान सिंह
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।