देहरादून की मशहूर बेकरी Elloras Melting Moments पर दिखीं अर्चना पूरण सिंह

Share now

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा और कॉमेडी शो की मशहूर जज Archana Puran Singh इन दिनों देहरादून के स्वाद का लुत्फ उठाती नज़र आईं। शहर की सबसे मशहूर बेकरी Elloras Melting Moments पर पहुंचीं Archana ने यहां के खास पकवानों का आनंद लिया। फैन्स ने भी उन्हें देखकर खुशी जताई और सेल्फ़ी लेने का मौका नहीं छोड़ा।

Elloras का नाम सिर्फ देहरादून ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी मिठास और स्वाद के लिए जाना जाता है।