हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में एक व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट की वारदात सामने आई। दो अज्ञात युवकों ने व्यापारी से हजारों की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने पार्षद के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, मुखानी निवासी भवान सिंह की मटरगली में जूते की दुकान है। बताया गया कि बुधवार दोपहर वे किसी काम से पैदल बद्रीपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनका पीछा करने लगे। आईजी कैंप कार्यालय के पास स्थित मंदिर के समीप दोनों युवकों ने व्यापारी को घेर लिया। आरोप है कि एक युवक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया, जबकि दूसरे ने उनकी जेब से पांच हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन निकाल लिया।
वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल पार्षद रवि जोशी को घटना की जानकारी दी और उनके साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

More Stories
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
ये क्या बोल गए मंत्री: गणेश जोशी बोले उत्तराखंड के विकास में कांग्रेस की रही है बड़ी भूमिका,देखे वीडियो
ऋषिकेश में 11 घंटे का चक्काजाम: परिवहन यूनियन के आंदोलन से ठप रही गढ़वाल की आवाजाही