दिनांक 4 नवबंर 2023 को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का शुभ आगमन होगा जिसके अंतर्गत सांय 4 बजे से रायपुर रोड़ स्थित महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में देवभूमि में प्रथम बार महादिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है, जो कि देर रात्रि 10 बजे तक चलेगा। दिव्य दरबार के दौरान पूज्य पंड़ित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी उपस्थित भक्तों से वार्ता करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं विशिष्ठ अतिथि पूज्य स्वामी स्वामी चिदानंद सरस्वती जी एवं उत्तराखण्ड सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं अन्य प्रमुख संतों की विशेष उपस्थित रहेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के संयोजक तथा कार्यध्यक्ष निवृति यादव, दीपक बाली, अमित त्यागी, मनीष चावला सुमित अदलखा, सह संयोजक आदित्य नागर जी, डा० विशाल गर्ग, अमित सैनी, अमित शर्मा, मनोज बिष्ट, सुभाष जोशी, उदय शंकर भारद्वाज, सरवन त्यागी, जितेंद्र पोखरियाल, नितिन पुंडीर, श्रीमती अनीता चौहान, जय कुमार सोम, एवं मिडिया कॉडिनेटर नवीन ठाकुर उपस्थित रहे।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा