February 16, 2025

चुनाव से पहले भाजपा को प्राप्त हुए संकल्प पत्र सुझाव

Share now

चुनाव से पहले भाजपा को प्राप्त हुए संकल्प पत्र सुझाव लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए पूरे प्रदेश से समाज के अलग-अलग वर्गों में रहने वाले लोगों से सुझाव मंगवाए थे। इन सुझावों को प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया था

जिसका संयोजक हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को बनाया गया, करीब 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उत्तराखंड की 70 विधानसभा के 70 हजार लोगों ने भाजपा को अपने सुझाव भेजे हैं जिन्हे समिति केंद्र और राज्य को भेजने वाली है

 

संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी सुझावों में से 60 फ़ीसदी चुनाव सुझाव राज्य को जबकि 40 फ़ीसदी सुझाव केंद्र को प्रेषित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त सुझावों से देश को विकसित बनाने के संकल्प को और भी ज्यादा मजबूती दी जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव कांग्रेस और भाजपा की विचारधाराओं में है।

Trending News