February 16, 2025

बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से ‘मस्त मलंग झूम’ गाने का वायरल हुक स्टेप किया ड्राप!

Share now

*बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से ‘मस्त मलंग झूम’ गाने का वायरल हुक स्टेप किया ड्राप!*

फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘मस्त मलंग झूम’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। गाने की लोकप्रियता में इजाफा करते हुए, यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह पेप्पी नंबर के हुक-स्टेप पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस रील के साथ, टाइगर ने अपने फैंस को हुक स्टेप को रिक्रिएट करने के लिए एनकरेज किया है, जो पहले से ही लोगों का ध्यान खींच रहा है।

वायरल गाने पर डांस करते हुए एक्टर आपको झूमने पर उत्साहित कर देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रेंड में शामिल होने और हुक स्टेप को रिक्रिएट करने के लिए अक्षय कुमार, वरुण धवन, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को भी टैग किया!

वीडियो ड्राप करते हुए, टाइगर श्रॉफ ने लिखा, “यू गाइस ग्रूविंग टू दिस हुक येट!? बड़े इट्स योर टर्न नाउ अक्षय कुमार एंड इंवाइटिंग ऑल माय यार्स वरुण धवन, रकुल प्रीत, जैकी भगनानी एंड माय टाइगेरियन आर्मी टू झूम टू दीज बीट्स! गो मस्त मलंग झूम.”

‘बड़े मियां छोटे मियां’ जोड़ी उर्फ ​​अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एनरजेटिक डांस स्किल्स के साथ कैची ट्यून्स और पेप्पी म्यूजिक ट्रैक ने ऑडियंस को सिल्वर स्क्रीन पर द टाइगर इफेक्ट देखने के लिए उत्साहित कर दिया.

Trending News