*देर रात खाई में गिरी कार, SDRF ने चालक को किया सकुशल रेस्क्यू *
आज दिनांक 16 नवम्बर 2023 को थाना नरेंद्र नगर सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार खाई में गिर गई है।जिसमें त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के Hc अर्जुन पवार के हमराह पोस्ट ढालवाला से घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि एक इंनोवा कार गहरी खाई में गिरी हुई है। SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना कर दुर्घटनाग्रस्त कार तक पहुंच बनाई। कार में एक ही व्यक्ति सवार था जो दुर्घटना में घायल हो गया था। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए तत्काल घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा