देहरादून
दीपावली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल की प्रार्थना की।
इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व पुरोहितगणों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा की इस वर्ष आई आपदा के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
सनातन संस्कृति की महानता के प्रतीक, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल हेतु प्रार्थना की।
इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व सम्मानित पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।
इस वर्ष आई आपदा के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
More Stories
ग्राफिक एरा में मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू कानून पेशा नहीं जिम्मेदरी है- जस्टिस कुमार
श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने की परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से शिष्टाचार भेंट
राष्ट्रीय खोज एवं बचाव (CSSR) प्रतियोगिता में एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस का शानदार प्रदर्शन -द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम किया रोशन