11 वर्षों से फरार वारंटी आया दून पुलिस की गिरफ्त में,
🔷 घर मे घुसकर वादी के साथ मारपीट करने के अभियोग में फ़रार चल रहा था अभियुक्त,
👮🏻♂️SSP देहरादून के निर्देशन में वांछित/फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत अभियुक्त को किया गिरफ्तार⛓️
➡️ #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक _देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में थाना क्लेमनटाउन पर वादी श्री देशपाल निवासी क्लेमनटाउन द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अभियुक्त रोशन पुत्र प्यारेलाल निवासी ओगल भट्टा थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून द्वारा उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई , जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अप0सं0 29/14 धारा : 452/323/504/ 506 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त के
NBW वारंट जारी किए गए थे।
अभियुक्त के गिफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 10.05.2025 को अभियुक्त रोशन पुत्र प्यारेलाल निवासी ओगल भट्टा थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून को क्लेमनटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया