देहरादून ।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड ने नये डीजीपी बनाये गए हैं।
1995 आईपीएस बैच के अधिकारी दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बने है। गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और आईटीबीपी मे आईजी के पद पर तैनात थे। वह एसएसबी मे भी प्रतिनियुक्ति पर करीब 6 साल काम कर चुके हैं। उधर दूसरी तरफ इस बात के भी संकेत हैं कि वर्तमान तक उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक प्रभारी के पद पर नियुक्त आईपीएस अभिनव कुमार को संभवत उत्तराखंड शासन में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनके पास अपराध व कानून व्यवस्था की भी अतिरिक्त जिम्मेदार हैं, संभवत उसको भी नए अधिकारी को दिया जा सकता है।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।