February 15, 2025

दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी, 1995 बैच आईपीएस अधिकारी हैं

Share now

देहरादून ।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड ने नये डीजीपी बनाये गए हैं।

1995 आईपीएस बैच के अधिकारी दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बने है। गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और आईटीबीपी मे आईजी के पद पर तैनात थे। वह एसएसबी मे भी प्रतिनियुक्ति पर करीब 6 साल काम कर चुके हैं।  उधर दूसरी तरफ इस बात के भी संकेत हैं कि वर्तमान तक उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक प्रभारी के पद पर नियुक्त आईपीएस अभिनव कुमार को संभवत उत्तराखंड शासन में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनके पास अपराध व कानून व्यवस्था की भी अतिरिक्त जिम्मेदार हैं, संभवत उसको भी नए अधिकारी को दिया जा सकता है।

Trending News