देहरादून के ट्रि होगे ट्री गार्ड फ्रि
मुहिम, श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा मुहिम का 36 वां सप्ताह आज रेस कोर्स छेत्र में पार्शद देवेन्द्र पाल (मोन्टी) के सानिध्य में पांच पेड़ ट्रिगार्ड मुक्त किये गये, सम्मानित पार्षद महोदय और क्षेत्रवासियों ने श्री महाकाल सेवा समिति की इस मुहिम को बहुत सराहा ,
समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि लोहे के ट्रिगार्ड की वजह से बढ़ते हुए पेड़ों को अच्छी ग्रोथ नहीं मिल पाती जिस कारण वह कुपोषित हो रहे हैं और समय से पहले ही नष्ट हो जाते हैं ,
जिस क्षेत्र में भी इस तरह के वृक्ष दिखाई दे तो वह संस्था से संपर्क करें या अपने स्तर पर पेड़ों को ट्रिगार्ड से मुक्त करने का कार्य करे, यह एक सामाजिक कार्य है पर्यावरण के लिहाज से अति आवश्यक भी है,
इस मुहिम में क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र पाल मोन्टी, रोशन राणा, बालकृष्ण शर्मा, संजीव गुप्ता, डॉ नितिन अग्रवाल, कृतिका राणा, अनुष्का राणा और अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे|
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रक्तदान शिविर में 195 यूनिट रक्तदान
38वें राष्ट्रीय खेल: लॉन टेनिस के फाइनल में महाराष्ट्र-गुजरात (महिला) और कर्नाटक-तमिलनाडु (पुरुष) की टक्कर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे