देहरादून।
भोले-भाले लोगों को डराकर-धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा करने और SC/ST जैसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने वाले एक शातिर भूमाफिया गिरोह को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गिरोह के पांचों सदस्य एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इनके खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी, मारपीट और कब्जाखोरी जैसे करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रानीपोखरी थाना पुलिस ने रविवार (24 अगस्त 2025) को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शिकायत पर खुला भूमाफिया गिरोह का राज
23 अगस्त 2025 को वादिनी अल्का सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी खुड़बुड़ा, देहरादून ने थाना रानीपोखरी में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में शांतिनगर, रानीपोखरी में एक भूमि खरीदी थी जिस पर वह काबिज हैं। लेकिन पड़ोस में रहने वाली तारा देवी और उसके परिजन उक्त भूमि को अपना बताते हुए उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने काम रोकने के साथ ही वादिनी को जान से मारने और SC/ST एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तारा देवी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा पहले भी कई बार इस तरह के आपराधिक कृत्य किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1- कमलस्वरूप पुत्र स्व. गंगाराम निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी
2- तारा देवी पत्नी कमलस्वरूप निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी
3- अजय कुमार पुत्र कमलस्वरूप निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी
4- विकास उर्फ विक्की पुत्र कमलस्वरूप शांतिनगर, रानीपोखरी
5- सोनी देवी पत्नी विकास निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी
लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरोह के खिलाफ वर्ष 2005 से अब तक दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, मारपीट, जमीन कब्जाने, धमकी देने और गंभीर धाराएं शामिल हैं।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि “यह गिरोह लंबे समय से भोले-भाले लोगों को डरा धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहा था। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं और न्यायालय में विचाराधीन हैं। इस बार ठोस सबूतों के आधार पर पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। समाज में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
लालकुआँ तीन माह पहले भाई की रहस्यमय मौत, अब सड़क हादसे में गया दूसरा भाई – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें