March 17, 2025

मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share now

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* के विजन को साकार करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर संपूर्ण जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

 

उक्त अभियान के तहत नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 15/03/2025 को डोईवाला पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान ग्राम हंसुवाला से 02 नशा तस्करों 1- फैजान पुत्र फरमान 2- अंशुल पाल पुत्र राजकुमार को 21.45 ग्राम अवैध स्मैंक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा तस्करी मे प्रयुक्त किये जा रहे वाहन मो0सा0 सं0- UK17X-4521 व स्कूटी स0-UK14F-7063 को सीज किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-69/25 धारा-8/21/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- फैजान पुत्र फरमान निवासी भगवानपुर चंदनपुर, पोस्ट लण्ढौरा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष

2- अंशुल पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी झडोंन्द सिमलास ग्रांट, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 27 वर्ष (धारा 29 एनडीपीएस एक्ट)

 

_*बरामदगी विवरण*_

 

1- अवैध स्मैक 21.45 ग्राम *(अनुमानित कीमत 06 लाख 50 हज़ार रूपये)*

2- मो0सा0सं0- UK17X-4521

3- स्कूटी स0- UK14F-7063

 

_*पुलिस टीम*_

 

01- उ0नि0 राजनारायण व्यास

02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी

03- कानि0 कुलदीप कुमार

04- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

05- कानि0 विपिन कुमार

06- कानि0 आशीष शर्मा –SOG देहरादून (तकनिकी सहयोग)