February 9, 2025

22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Share now

🔶नशा तस्करों के विरुद्ध #दून_पुलिस की लगातार कार्यवाही है जारी, 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ #03_नशा_तस्करों को #दून_पुलिस ने किया गिरफ्तार🔗

🔷माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए #SSP_देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगतार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

1️⃣- #कोतवाली_नगर

🔶11.75 ग्राम स्मैक के साथ 02नशा तस्करों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ़्तार

👉🏻कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 11-11-2023 को जनपथ कॉम्पलेक्स पार्किंग के पास से 02 अभियुक्तों को 11.75 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 02 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली नगर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

🔶अभियुक्तगण🔶

(1) नितिन गोगिया पुत्र स्वर्गीय इंद्रलाल गोगिया निवासी 73 लुनिया मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून, उम्र -26 वर्ष ।

(2) विशाल साहनी पुत्र स्वर्गीय शंकर साहनी निवासी परमहंस बस्ती चाकू वाला थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र- 20 वर्ष ।

2️⃣- #थाना_रायवाला

🔷10.08 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 शातिर नशा तस्कर को #रायवाला_पुलिस ने किया गिरफ्तार।

👉🏻दिनांक 10.11.2023 की सांय थाना रायवाला पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत सर्विस रोड छिद्दरवाला के पास से 10.08 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

🔷विवेक पुत्र ओम चन्द निवासी 161 पथ्थर प्लाट लाडपुर थाना रायपुर जनपद देहरादून, उम्र-32 वर्ष।

#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime