👮लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में दून पुलिस को मिली कामयाबी, FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ₹700000 (#सात_लाख ) नगद किए बरामद। 🔶बरामद धनराशि की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर टीम द्वारा उक्त धनराशि को किया जब्त 👉🏻दिनांक 18 /03 /24 को FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कैनाल रोड निकट सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14FR5911 एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से ₹700000 नगद बरामद हुए। 👉🏻वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके 🔶नाम पता वाहन चालक🔶 प्रमोद कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय देशराज गर्ग निवासी ए 195 सूर्य नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाल पता विवेकानंद ग्राम जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 53 वर्ष। 🔷बरामद धनराशि🔷 *700000 रुपए नगद*
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।