दून वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ वार्षिक समारोह
रक्षा विहार स्थित दून वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के पहले दिन अतिरिक्त सचिव श्री आनंद श्रीवास्तव IAS ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारंभ किया, तथा उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विषयों में रुचि हो उन्हीं विषयों का चयन करें तथा माता पिता भी अपने बच्चो पर किसी तरह का दबाव न डालें।” तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया जिनमें से कक्षा 3 की समृद्धि शर्मा एथलीट, कक्षा 9 से शौर्य बिष्ट बास्केटबाल, कक्षा 8 से वंश राठौर ताइक्वांडो, कक्षा 8 से यथार्थ फुटबॉल, कक्षा 10 से चंद्रांशी नृत्य, कक्षा 9 से इशिता मल वाद विवाद प्रतियोगिता, कक्षा 12 से सार्थक चित्रकला, कक्षा 2 से आयुष, रुद्रांश छेत्री, आरव पटेल और अर्पित पटेल क्रिकेट तथा कक्षा 6 से अंशिका सिंह को बास्केट बॉल प्रमुख थे।
समारोह के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की गई जिनमें से प्रमुख उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, पंजाब आदि थे। इन कार्यक्रमों के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जिनमें से कक्षा 12 से सुदीक्षा और आरुषि रौथान तथा कक्षा 10 से अविका, मेघा वर्मा और नियति बम्बर ये अंत में विद्यालय प्रबंधक मनदीप डंग, वीना कालिया और प्रधानाचार्य अमिताभ गर्ग द्वारा समारोह में पधारे मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह सप्रेम भेट किया गया।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा