⭐️ #SSP_देहरादून_अजय_सिंह_IPS की सटीक रणनीति से अन्तर्राज्यीय सट्टा गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में
👉🏻रायपुर राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के मध्य खेले गये क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाते हुऐ #13_अभियुक्त_गिरफ्तार
🔷अभियुक्तों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 17 मोबाइल फोन तथा नगदी बरामद
🔶पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विभिन्न बैंको के 20 खातों में जमा किये गए 600000 /- रूपये की धनराशि 💰को कराया फ्रिज।
🏏 क्रिकेट वर्ल्ड कप व LEGENTS LEAGUE के सभी मैंचो में अभियुक्तगण पंहुचे थे विभिन्न राज्यों के क्रिकेट स्टेडियम में।
⭐️युवाओं को दिग्भ्रमित होने से बचाना भी हमारी जिम्मेदारी :- एसएसपी देहरादून
👉🏻दिनांक 26/11/23 को थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे LEGENTS LEAGUE क्रिकेट मैच के दौरान विभिन्न राज्यों से आनलाईन सट्टा लगाने का गिरोह सक्रीय है जो स्टेडियम में बैठकर आनलाईन सट्टा चला रहै है।
👉🏻सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा #थाना_रायुपर_व_एसओजी_की_टीम गठित कर मैच के दौरान बिना व्यवधान उत्पन किये अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
👉🏻उक्त आदेश के क्रम में पुलिस टीम द्धारा दिनांक 26.11.2023 को राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान सटिक रणनीति से कार्यवाही करते हुये स्टेडियम के अन्दर नार्थ पवेलियन से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
🔷नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 🔷
1️⃣ -शबी अल हसन जाफरी पुत्र मुजफफर हुसैन शाह निवासी ग्राम गुरसयी थाना हरनी जिला punch जम्मू कश्मीर ।
2️⃣-शिवकांत पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम कोटरा पो0 पंडरावा थाना पियानी जिला हरदोई उ0प्र0 ।
3️⃣- क्षितिज पुत्र सुमित निवासी ए-90 गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र 18 वर्ष
4️⃣-मनोहर लाल पुत्र हरीलाल निवासी कोठीपुरा थाना/जिला बिलासपुर हि0प्र0
5️⃣-अंकित कुमार पुत्र प्रकाश चन्द उम्र 24 वर्ष निवासी गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0
6️⃣-सूरज पुत्र शिवराम निवासी ग्राम राडौल थाना सदर विलासपुर हि0प्र0 उम्र 26 वर्ष
7️⃣-चन्दन पुत्र लखनपाल निवासी कोठीपुरा थाना सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0 उम्र 23 वर्ष
8️⃣-अभिषेक पुत्र हरीदास उम्र 24 वर्ष निवासी गांव नोवा थाना सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि0प्र0
9️⃣-अजय पुत्र देवेन्द्र कुमार उम्र कोठीपुरा थाना सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0
1️⃣0️⃣-शहनवाज पुत्र रईस निवासी वुडन सिटी हयात कालोनी सहारनपुर उ0प्र0
1️⃣1️⃣-मुन्ताज पुत्र दिलशाद निवासी खाताखेड़ी इस्लामाबाद थाना मंडी जिला सहारनपुर उ0प्र0
1️⃣2️⃣-अनिकेत चैहान पुत्र दत्तात्रेय चैहान उम्र 23 वर्ष निवासी गांव पंडरपुर थाना पंडरपुर जिला सीतापुर महाराष्ट्र
1️⃣3️⃣-गौरव सिंह पुत्र विमलेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोटरा थाना पिहानी जिला हरदोई उ0प्र0
🔶बरामदगी का विवरण🔶
A. बरामद मोबाइल फोन -17
B. सीज़ बैंक acc- 20
जमा धनराशि कुल 600000/- rs
1. J & K BANK – 01
2. HDFC BANK- 03
3. Mahindra bank – 01
4. Bandhan Bank – 01
5. Pnb bank- 02
6. Himachal GRHAMIN BANK – 03
7. AXIS BANK – 01
8. STATE BANK OF INDIA- 05
9. UCO BANK – 01
10. ICICI BANK- 01
11. Indian bank- 01
C. नगद – 45300/-rs
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।