उत्तराखंड के चमोली जिले में 19 जुलाई को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किमी थी. इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
उत्तराखंड में आधी रात के बाद धरती कांपी है. उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार तड़के भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, चमोली में आये इस भूकंप की तीव्रता 3.3 थी. NCS के अनुसार, भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया. फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के चमोली में आज रात को 12 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.3 थी और इस भूकंप के झटके से लोगों की नींद खुल गई. भूकंप से डरे लोग घरों से बाहर भागेत दिखे.

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
लालकुआँ तीन माह पहले भाई की रहस्यमय मौत, अब सड़क हादसे में गया दूसरा भाई – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें