नैनीताल।
पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में हुई फायरिंग की घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने कानून-व्यवस्था में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेज दी गई है।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले मतदान स्थल के पास फायरिंग की घटना हुई थी। इस दौरान एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। घायल को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए बेतालघाट सीएचसी में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फायरिंग का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने साफ संदेश दिया है कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया