देहरादून: राजधानी दून के इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित श्री चैतन्य (गौतम इंटरनेशनल) स्कूल में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल भवन से घना काला धुआं निकलने लगा जिससे कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। हालात इतने गंभीर थे कि कई बच्चों और स्टाफ को तुरंत कक्षाओं से बाहर निकालना पड़ा। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना और हालात पर काबू पाना है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि घबराहट के कारण कुछ बच्चे और कर्मचारी हल्की चोटिल हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे, और जो उपकरण लगे थे, वे समय पर काम नहीं आए। इस संबंध में अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद सुरक्षा इंतजामों और लापरवाही की जांच की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया