विदेशी पर्यटकों को भी भायी फूलों की घाटी…अब तक 243 ने किया दीदार
इन दिनों फूलों की घाटी अपने सबसे खूबसूरत रूप में है। जुलाई और अगस्त के महीने में यहां सबसे ज्यादा प्रजाति के फूल और वनस्पतियां खिलती हैं।
इन दिनों फूलों की घाटी अपने सबसे खूबसूरत रूप में है। जुलाई और अगस्त के महीने में यहां सबसे ज्यादा प्रजाति के फूल और वनस्पतियां खिलती हैं। फिलहाल घाटी में 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं जो हर किसी का मन मोह रहे हैं। रंग-बिरंगे फूलों से ढके प्राकृतिक ढलान एक अद्भुत नजारा पेश कर रहे हैं।
फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोली गई थी। दो महीनों में यहां 9,443 पर्यटक पहुंच चुके हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 8,751 थी। इस विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। इस साल अब तक 243 विदेशी पर्यटक यहां आ चुके हैं जबकि पिछले साल सिर्फ 112 विदेशी पर्यटक ही आए थे।

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
लालकुआँ तीन माह पहले भाई की रहस्यमय मौत, अब सड़क हादसे में गया दूसरा भाई – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें