February 16, 2025

Gaza Strip: एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा पट्टी को क्यों कहा था धरती पर नर्क? जानिए इसके पीछे का काला सच!

इजरायल और हमास की लगातार बढ़ रही सैन्य कार्रवाई और घेराबंदी के कारण 141-वर्ग-मील के इलाके में स्थितियां और भी बदतर होने की आशंका है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे खुली हवा वाली जेल कहा है। वहीं साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा पट्टी में रह रहे बच्चों के लिए स्थितियों को पृथ्वी पर नर्क बताया था।
Share now

इजरायल और हमास की लगातार बढ़ रही सैन्य कार्रवाई और घेराबंदी के कारण 141-वर्ग-मील के इलाके में स्थितियां और भी बदतर होने की आशंका है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे खुली हवा वाली जेल कहा है। वहीं साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा पट्टी में रह रहे बच्चों के लिए स्थितियों को पृथ्वी पर नर्क बताया था।

गाजा। हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पर शिकंजा कसता जा रहा है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी की पूरी घेराबंदी कर दी है, जिससे बीस लाख से ज्यादा लोगों के लिए खाना और अन्य आपूर्ति का प्रवेश बंद हो गया है। इससे आने वाले समय में गाजा के लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

वहीं, अबतक दोनों तरफ से सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 900 फिलिस्तीनी मारे गए और 4,600 से ज्यादा घायल हो गए हैं। वाशिंगटन में इजरायल के दूतावास ने कहा कि हमास के हमलों में मरने वालों की संख्या 1,000 से ज्यादा हो गई है। इसमें 2,800 से ज्यादा नागरिक घायल हो गए हैं और 50 लोगों के लापता होने या बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई है।

धरती का नर्क है गाजा पट्टी- एंटोनियो गुटेरेस

दरअसल, इजरायल और हमास की लगातार बढ़ रही सैन्य कार्रवाई और घेराबंदी के कारण 141-वर्ग-मील के इलाके में स्थितियां और भी बदतर होने की आशंका है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे ‘खुली हवा वाली जेल’ कहा है। वहीं, साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा पट्टी में रह रहे बच्चों के लिए स्थितियों को “पृथ्वी पर नर्क” बताया था।

एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा पट्टी को धरती का नर्क ऐसे ही नहीं बताया था, उनके इस बयान के पीछे कुछ वजहें हैं। आइए जानते हैं कि आखिर गाजा पट्टी को धरती का नर्क क्यों कहा जाता है?

गाजा पट्टी में कैसे हैं हालात?

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा पट्टी धरती की सबसे गरीब जगहों में से एक है। पिछले महीने विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में सामने आया था कि गाजा लगभग 46 फीसदी की बेरोजगारी दर और लगभग 60 फीसदी की युवा बेरोजगारी दर से ग्रस्त है। वहीं, मूडीज एनालिटिक्स डेटा के मुताबिक इजरायल की बेरोजगारी दर अमेरिका की तरह मात्र 4 फीसद है।

Trending News