दून इंटरनेशनल रिवरसाइड कैंपस में कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई का भव्य समारोह
9 फरवरी, 2024 को, दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस ने एक शानदार ग्रेजुएशन समारोह और विदाई कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसमें रेट्रोवेल थीम पर आधारित एक मनमोहक कार्यक्रम में 2024 की प्रतिष्ठित कक्षा को अलविदा कहा गया। परिसर एक उत्सव के माहौल में तब्दील हो गया जब छात्रों ने आकर्षक रैंप वॉक में अपनी शैली और सुंदरता का प्रदर्शन करते हुए मंच पर अधिकार कर लिया।
उत्कृष्ट प्रस्तुति करने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें मिस्टर रिवरसाइड – शौर्य कालरा, मिस रिवरसाइड – अविशी भालोठिया, मिस्टर सीबीएसई – आकर्ष जैन, मिस सीबीएसई – सरन्या शाह , लड़कियों के वर्ग में स्पार्क ऑफ द इवनिंग का प्रतिष्ठित खिताब अपराजिता त्रिपाठी तथा लड़कों के वर्ग में अनन्मय गेरा को प्रदान किया गया I विद्यालय के प्राचार्य दिलीप जॉर्ज ने बच्चों को अनमोल सीख देते हुए कहा कि – स्वयं को संसार में प्रमाणित करने के लिए अच्छा करो पर उससे भी महत्त्वपूर्ण बात तब सिद्ध होगी जब आप दूसरों के लिए भी अच्छा करोगे I विद्यालय के निदेशक एच एस मान ने प्रभावशाली वक्तव्य दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीI
कार्यक्रम के अंत में रात्रिभोज का आयोजन किया गया जिससे एक सौहार्दपूर्ण माहौल में छात्रों के बीच स्थायी संबंधों को बढ़ावा मिला। 2024 की कक्षा ने दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी, जो उनके जीवन में इस उल्लेखनीय अध्याय के समापन का प्रतीक है।
कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका सोनिका मान,उपप्रधानाचार्या अंजू वर्मा एवम् हेड एडमिन कर्नल जगदीप सिंह उपास्थित थेI
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा