उत्तराखंड के नैनीताल में स्कॉर्पियो सवार 4 युवकों ने नवविवाहिता से छेड़छाड़ की और किडनैपर करने की भी कोशिश. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.
हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां एक सफेद स्कॉर्पियो कार में तीन नशे में धुत आदमियों ने नवविवाहिता महिला को लगभग किडनैप कर लिया था. महिला, जिसने अभी-अभी डिनर किया था और अपने घर के पास टहल रही थी, अचानक उन आदमियों ने उसे परेशान किया और गाड़ी की ओर खींच लिया. हालांकि, उसके तुरंत रिएक्शन और जोर से चीखने की वजह से उसकी जान बच गई.
महिला की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. यह नाटकीय घटना गुरुवार रात हल्द्वानी के लालकुआं इलाके में हुई. चश्मदीदों का कहना है कि तीन आदमी, जो बहुत ज्यादा नशे में थे, ने अपनी कार महिला के पास रोकी और गंदे कमेंट्स करने लगे. जब उसने उन्हें नजरअंदाज किया और चलती रही, तो उन्होंने उसे जबरदस्ती कार में खींचने की कोशिश की. किस्मत से, वह किसी तरह छूट गई और मदद के लिए चिल्लाई.
औरतों ने आरोपियों को चप्पलों से पीटा
इसके बाद जो हुआ वह पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल था. इलाके की चार औरतों ने आरोपियों को चप्पलों, पत्थरों और घूंसे से तब तक पीटा जब तक पुलिस नहीं आ गई. फिर वहां के लोगों ने उन आदमियों को अधिकारियों के हवाले कर दिया. पुलिस ने कन्फर्म किया कि औरत पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है और रात करीब 11:30 बजे अपनी नाइट शिफ्ट से घर लौट रही थी, जब यह घटना हुई.

 
             
                                               
                                               
                                               
                                               
                                              
More Stories
उत्तराखंड से सबसे ऊंचे सस्पेंशन ब्रिज पर मनाई गई पटेल की जयंती, हलद्वानी में भी भव्य कार्यक्रम
साइबर ठगों ने दो लोगों को झांसा देकर ठगे लाखों रुपए, पड़ताल में जुटी पुलिस
Dehradun: कोरोनेशन अस्पताल परिसर में ऑटोमेटेड मल्टी स्टोरेज पार्किंग का शुभारंभ