देहरादून – हार्दिक रघुवंशी (उम्र 11 वर्ष) वर्तमान में एन मैरी स्कूल में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत है। हार्दिक उत्तराखंड के पहले बच्चे और भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, जिनका चयन चेन्नई में ट्रायल प्रक्रिया द्वारा भारतीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा किया गया है। अब, बीएफआई महाराष्ट्र में स्थित भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय आवासीय विद्यालय कॉर्वस अमेरिकन अकादमी में उनकी पढ़ाई और बास्केटबॉल प्रशिक्षण की सभी जिम्मेदारियां संभालेगा। उनके पिता मनीष रघुवंशी, जो तुलास इंटरनेशनल स्कूल में बास्केटबॉल कोच हैं और ओएनजीसी बास्केटबॉल क्लब में भी हैं। मनीष ने अपने बेटे को खुद प्रशिक्षित किया। हार्दिक के माता-पिता, मनीष और रोमा रघुवंशी, बास्केटबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उक्त संस्थान की स्कूल फीस 18.5 लाख रुपये है, जिसे बीएफआई वहन करेगा। पूरे भारत से कुल 25 लड़के और 25 लड़कियों का चयन बीएफआई द्वारा किया गया है, और उन सभी में, हार्दिक सबसे कम उम्र का सितारा है। पीयूष रघुवंशी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया