2027 में भाजपा की झूठ-लूट-फूट वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे : हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने न सिर्फ जनता से संवाद किया, बल्कि कांग्रेस के नेताओं को भी खुला संदेश दे दिया है
“2027 में भाजपा की झूठ, लूट और फुट की सरकार को उखाड़ फेंको!”** काशीपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय सिंह गौतम के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में हरीश रावत ने भाजपा सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि *प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है, महंगाई और बेरोज़गारी से जनता त्रस्त है और अब बदलाव का समय आ गया है।*
वीओ : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और इस बार 2027 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर उत्तराखंड को एक ईमानदार, पारदर्शी और जनहितकारी सरकार देगी। उन्होंने कहा, *”भाजपा सरकार ने प्रदेश को सिर्फ ठगा है, योजनाएं सिर्फ कागज़ों पर हैं, ज़मीन पर कुछ नहीं। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर जनमुद्दे को ईमानदारी से उठाएगी और जनता की आवाज़ को दबने नहीं देगी।”
हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी पंचायत और निकाय चुनावों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया और कहा कि *”कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस बार सतर्क रहना होगा, जनता के फैसलों का अपहरण न होने पाए जैसा बीते निकाय चुनावों में देखने को मिला खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हुई,उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी नगर पंचायत चुनावों में कांग्रेस फतेह करेगी और जनता का जनादेश सुरक्षित रहेगा।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया